scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder over Nupur Sharma: नूपुर के बयान का समर्थन किया तो गला काट दिया! देखिए शंखनाद

Udaipur Murder over Nupur Sharma: नूपुर के बयान का समर्थन किया तो गला काट दिया! देखिए शंखनाद

राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के चलते एक शख्स को बेरहमी से तलवार से काटकर मार डाला गया. कपड़े सिलने का काम करने वाले इस शख्स पर दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसकर बदमाशों ने तलवार से कई वार किए और फिर गला काट दिया. इस पूरे हमले का वीडियो भी सामने आया है. इसमें बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं. क्या राजस्थान में 'तालिबान' जैसे हालात हो गए हैं? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए शंखनाद.

Rajasthan Udaipur Murder: A person whose son posted on social media in support of Nupur Sharma was brutally killed with a sword. After entering his shop in broad daylight, the miscreants stabbed him with a sword and then slit his throat. The video of this entire attack has also surfaced. The miscreants are seen attacking him with a sharp weapon in the viral video. Has a 'Taliban' like situation happened to be in Rajasthan? Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement