देश को बेहतरी की राह पर ले जाने वाले बजट का शंखनाद हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के डिजिटल पिटारे से देश के लिए कई सौगातें निकलीं. स्वास्थ्य के बजट में सरकार ने इस बार 137 फीसदी का इजाफा किया है. स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ कर दिया गया है. सरकार ने बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए 3,500 करोड़ का ऐलान किया है. इस बार के बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलान नहीं किया गया है. पेट्रोल पर ढाई रुपये और डीजल पर 4 रुपए कृषि सेस लगाया गया है. बीमा क्षेत्र में FDI 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दी गई है. रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2.27 लाख करोड़ का ऐलान किया गया है. पुराने वाहनों को हटाने के लिए नई स्क्रैप पॉलिसी का ऐलान हुआ है. इसके अलावा बजट में कहा गया है कि अब अगर बैंक डूबे तो ग्राहकों को 5 लाख रुपए मिलेंगे. एमएसपी को लेकर बजट में कहा गया है कि एमएसपी जारी रहेगी और भुगतान प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. सरकार ने बजट में ऐलान किया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को पेंशन पर आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा भी बजट में कई अहम ऐलान किये गए हैं. कैसा है ये बजट और कैसे ये देश के लिए है हितकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बातचीत की. देखें खास कार्यक्रम, शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.