scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का Mission UP: राज्य में सियासी खेल की इनसाइड स्टोरी!

BJP का Mission UP: राज्य में सियासी खेल की इनसाइड स्टोरी!

यूपी के चुनाव में 6 महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है मगर राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने अपने चुनावी रणनीति का शंखनाद कर दिया.आज की सबसे बड़ी खबर एक तस्वीर के जरिये सामने आई जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मिल रहे हैं. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक करीब डेढ घंटे की मुलाकात में आगामी संभावित मंत्रिमंडल में फेरबदल में किन नए चेहरों को शामिल करना है. 2022 के लिए किन मुद्दों पर आगे बढना है,और सरकार की छवि को हुए नुकसान की भरपाई कैसे करनी है इस पर विस्तार से चर्चा हुई. PMO की ओर से ट्वीट की गई एक तस्वीर से यूपी के 403 सीटों के लिए क्या बडा संदेश सामने आया है?

The 2022 Uttar Pradesh assembly election is closing in and Chief Minister Yogi Adityanath is believed to have received his brief from the BJP brass. Uttar Pradesh CM, Yogi Adityanath met Amit Shah, JP Nadda and PM Narendra Modi. It seems like BJP has started preparing for UP elections in 2022. Watch Shankhnad.

Advertisement
Advertisement