scorecardresearch
 
Advertisement

पहले चरण के मतदान, दूसरे फेज के लिए प्रचार, Hijab पर सियासत, देखें शंखनाद

पहले चरण के मतदान, दूसरे फेज के लिए प्रचार, Hijab पर सियासत, देखें शंखनाद

एक ओर पहले चरण का मतदान तो दूसरी ओर दूसरे फेज के लिए ताबड़तोड़ प्रचार. हर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सवाल लखनऊ के सिंहासन का है, सवाल जनता के भरोसे का है, सवाल यूपी की सियासी मैदान फतह का है. चुनाव आयोग की पाबंदियों के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली फिजिकल रैली की. सड़क रास्ते से लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री सहारनपुर के मंच में पहुंचे, जहां विरोधियों पर जमकर बरसे. कर्नाटक में हिजाब पर मचे घमासान के बीच आज हाईकोर्ट ने हिजाब पहनने की इजाजत मांगने वालों को झटका दिया है. अदालत ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पहनकर जाने पर रोक लगाई है. देखें शंखनाद.

Phase one polling was held on 58 assembly seats of UP. On the other hand, the campaigning for the second phase was also going on. After the restrictions of the EC, today PM Modi held his first physical rally. Amidst the ruckus over hijab in Karnataka, the High Court has banned the wearing of religious dress in schools and colleges till the decision in this matter. Watch Shankhnad.

Advertisement
Advertisement