scorecardresearch
 
Advertisement

UP-Punjab Polling: तीसरे चरण की लड़ाई, यूपी से पंजाब तक सियासी घमासान!

UP-Punjab Polling: तीसरे चरण की लड़ाई, यूपी से पंजाब तक सियासी घमासान!

आज यूपी के तीसरे चरण और पंजाब के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया. आखिरी दिन हर पार्टी ने पूरा जोर लगाया. करहल से लेकर कानपुर तक और लुधियाना से लेकर जालंधर तक सियासी घमासान दिखाई दिया. लेकिन इस बीच एक कवि ने खालिस्तान का जिक्र छेड़ा तो पंजाब की सियासत का पूरा रूख उधर ही घूम गया. कुमार विश्वास के खालिस्तानी बयान पर अब अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है और जमकर हमला किया है. पंजाब की सियासत में कुमार विश्वास ने खालिस्तान की चिंगारी लगाई, तो विरोधियों ने इसे जमकर हवा दी. आज पंजाब चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था, मतदान से पहले केजरीवाल के पास जनता तक अपना पक्ष पहुंचाने का आखिरी मौका था. ऐसे में देखें क्या बोले केजरीवाल.

Advertisement
Advertisement