करहल का कुरुक्षेत्र सजा हुआ है, और सियासी शूरमा अपना-अपना शौर्य दिखा रहे हैं. एक तरफ अखिलेश यादव हैं,जो करहल को सुरक्षित समझकर यहां से उतरे हैं, अखिलेश के लिए मुलायम सिंह यादव वोट मांगने पहुंचे. तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं, जो अखिलेश को उनके ही गढ़ में हराने की हुंकार भर रहे हैं. बघेल के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने वोट मांगे. समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल में क्या इस बार अखिलेश की लड़ाई इतनी आसान है? क्योंकि बीजेपी ने इस सीट पर अखिलेश की घेराबंदी का पूरा प्लान बनाया है. देखें शंखनाद.