scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए कहां-कहां है Lucknow में गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कनेक्शन, देखें शंखनाद

जानिए कहां-कहां है Lucknow में गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कनेक्शन, देखें शंखनाद

छापेमारी में पुलिस को दो आंतंकियों के पास से भारी भरकम विस्फोटक से लैस दो कुकर बम मिला है. एक टाइम बम मिला है जिंदा बम मिले हैं. साथ ही धमाके से जुड़े बाकी सामान भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि एटीएस ने यहां से 5 बोरा सामान जब्त किया है. खबर ये भी है कि छापेमारी के तुरंत बाद आतंकियों ने कुछ जलाया था. बहुत संभव है कि उसमें धमाके की साजिश का पूरा प्लान रहा हो. फिलहाल इसकी जांच हो रही है. पुलिस की मानें तो आतंकियों के तार लखनऊ से कानपुर तक जुड़े हुए हैं और छापेमारी से पहले इनके साथी भागने में कामयाब हो गए. देखें वीडियो.

UP police two Al Queda terrorists with two cooker bombs equipped with heavy explosives. Along with this, other items related to the blast have also been found. According to the police, the wires of the terrorists are connected from Lucknow to Kanpur and their accomplices managed to escape before the raid. Watch video.

Advertisement
Advertisement