scorecardresearch
 
Advertisement

सिस्टम लापरवाह: UP TET पेपर लीक मामले में योगी सरकार सख्त, विपक्ष हमलावार

सिस्टम लापरवाह: UP TET पेपर लीक मामले में योगी सरकार सख्त, विपक्ष हमलावार

जाड़े की ठिठुरन के बीच, खुले आकाश के नीचे जमीन पर सोकर अभ्यर्थियों ने अपने परिक्षा केंद्रों के बाहर रात गुजारी. इस उम्मीद में कि सुबह यूपी टेट की परीक्षा देंगे, मगर परीक्षा शुरु होती. इसके पहले ही शिक्षा के शत्रुओं ने शिक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी. मालूम चला कि सारी मशीनरी को धता बताकर टेट का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. प्रश्न पत्र लीक होते ही हंगामा हो गया. आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई. और प्रश्न पत्र लीक कराने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिया गया. चुनावी मौसम में टीईटी पेपर लीक का कांड हुआ. तो सियासी हमलों के नए दौर का आगाज हुआ. देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) scheduled to be held on Sunday has been canceled after a question paper for the exam was leaked. STF has arrested 23 people so far from different cities. Politics has erupted over the cancellation of the UPTET examination. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement