करीब 9 साल से यूपी की सत्ता से बाहर मायावती फिर उसी अंदाज में चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. वह ब्राह्मण वोटरों को लुभाकर विजय का प्लान बना रही हैं. एक ओर मायावती बीजेपी राज में ब्राह्मणों के शोषण की दुहाई दे रही हैं...दूसरी ओर बीएसपी ने ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. 23 जुलाई से बीएसपी प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत करेगी. इस सम्मेलन की शुरुआत अयोध्या से होगी. रामलला के दर्शन के साथ सतीश चंद्र मिश्रा इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में 23 से 29 जुलाई तक यूपी के 6 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन किए जाएंगे. देखें वीडियो.
Mayawati, out of power in UP for almost 9 years, now planning to get success in the upcoming UP election. On the one hand, Mayawati is alleging BJP for the exploitation of Brahmins, On the other hand, BSP has prepared a complete plan to connect Brahmins with the party. From July 23, the BSP will start the Brahmin convention in the state. Watch video.