scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: UP में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है, जानिए Rahul Gandhi ने ऐसा क्यों कहा

शंखनाद: UP में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है, जानिए Rahul Gandhi ने ऐसा क्यों कहा

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में यूपी के शहर-शहर से आई हिंसा की तस्वीरें. कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं और इस बहाने विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विरोधी पूछ रहे हैं कि आखिर शांतिपूर्ण मतदान के सारे दावे फेल कैसे हो गए...और प्रत्याशियों को सुरक्षा क्यों नहीं दी जा सकी.कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी हिंसा को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है. राहुल के हमले के बाद कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यूपी में चुनावी हिंसा के पीछे सरकार की शह है. देखें वीडियो.

Pictures of violence surfaced from the city-city of UP’s block chief election. Raising questions on law and order and on this pretext, the opposition is attacking the government. Congress leader Rahul Gandhi took a jibe at the Yogi government over the electoral violence. He tweeted, 'Violence' in Uttar Pradesh has been renamed as 'Masterstroke'. Watch video.

Advertisement
Advertisement