यूं तो लोग बारिश को तरसते हैं, मगर इन दिनों गजब के हालात हो गए हैं. जिन बादलों के लिए लोग तरसते हैं जब वही बादल बरसते हैं तो आफत आ जाती है, हमारे देश के नीति नियंताओं ने अव्यवस्था का ऐसा गतिरोधक बना दिया है कि बारिश होते ही हाहाकार मच जाता है सिर्फ निचले इलाके नहीं बल्कि मैदान और ऊंचे इलाके भी पानी पानी हो जाते हैं. देखें शंखनाद.