scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal के चुनावी समर में PM Modi का शंखनाद, BJP या TMC किसका 'खेला होबे'?

West Bengal के चुनावी समर में PM Modi का शंखनाद, BJP या TMC किसका 'खेला होबे'?

बंगाल के समर में नरेंद्र मोदी ने प्रचार का शंखनाद कर दिया. ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर लोगों के जनसागर के बीच मोदी जमकर गरजे. सिलसिलेवार तरीके से पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाने साधे. प्रहार उस नारे पर जिसके दम पर ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी हैं. लेकिन जब आज पीएम मोदी ने बंग भूमि से बदलाव का बिगुल फूंका तो उस नारे को ही दीदी के खिलाफ हमले का सबसे धारदार हथियार बना डाला. कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर रैली में मोदी के निशाने पर ममता बनर्जी ही रहीं. भ्रष्टाचार के आरोपों पर तंज कसते हुए मोदी ने पूछा कि आखिर जनता की दीदी, भतीजे की बुआ बनकर क्यों रह गईं? कोलकाता में पीएम मोदी की मेगा रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा. ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रिकॉर्ड भीड़ के बीच पीएम मोदी ने बंगाल में परिवर्तन का नारा बुलंद कर दिया. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement