पश्चिम बंगाल की सियासत में नंदीग्राम का कद बढ़ गया है. नंदीग्राम जीतने के लिए ममता बनर्जी जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, वहीं कभी उनके साथी रहे शुभेंदु अधिकारी भी यहीं से ताल ठोक रहे हैं. टीएमसी और बीजेपी के लिए नंदीग्राम की लड़ाई, प्रतिष्ठा का प्रश्न है. ममता बनर्जी के नए अवतार को देखकर लग रहा है कि वे अब हिंदुत्व की राह पर बढ़ रही हैं. ममता बनर्जी का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगाा, ममता बनर्जी को धारा प्रवाह मंत्रोच्चारण करते हुए भी आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, चंडीपाठ करते हुए भी आपने ममता को नहीं देखा होगा, खुद को हिंदू बताकर ममता बनर्जी अब नंदीग्राम की सियासत में ताल ठोक रही हैं. नंदीग्राम ममता बनर्जी की उभरती सियासत की सीढ़ी रहा है. नंदीग्राम ममता बनर्जी को सत्ता तक पहुंचाने वाला गढ़ रहा है. अब उनके सामने चुनौती बड़ी है. कैसे होगी जीत, देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.