scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में कैसे TMC को फिर मिली बंपर जीत, चला Mamata Banerjee का जादू, फेल हो गया Modi मैजिक? देखें शंखनाद

Bengal में कैसे TMC को फिर मिली बंपर जीत, चला Mamata Banerjee का जादू, फेल हो गया Modi मैजिक? देखें शंखनाद

बंगाल में खैला हो गया. ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही हैं. ममता ने भले ही बंगाल जीत लिया हो लेकिन वो नंदीग्राम हार चुकी हैं. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के नतीजों पर सवाल खड़े किए. टीएमसी ने नंदीग्राम में रिकाउंटिंग की मांग की है. चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ममता का कहना है कि वो अब इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगें. ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाल में अपनी जीत का परचम लहरा दिया. ममता बनर्जी ने बंगाल में पूर्ण बहुमत हासिल किया,इसके साथ ही बंगाल की जनता ने बता दिया कि फिलहाल उनका भरोसा ममता दीदी पर ही है, बंगाल में चल गई दीदीगीरी. देखें शंखनाद.

Mamata Banerjee is set to return for a third term as TMC leads on more than 210 seats. This is a massive victory against BJP. BJP failed to attract voters. Modi and his massive team struggled to get even 100 seats in the state. As TMC crosses its 2016 mark of 211 seats, Mamata Banerjee called TMC's victory a victory of the people. How Modi magic failed and Didi won the West Bengal, watch this episode of Shankhnaad to know.

Advertisement
Advertisement