scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh दौरे का Bengal चुनाव कनेक्शन! Modi के सियासी संयोग का कितना असर? देखें शंखनाद

Bangladesh दौरे का Bengal चुनाव कनेक्शन! Modi के सियासी संयोग का कितना असर? देखें शंखनाद

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने भक्ति की शक्ति के जरिए पड़ोसी देश से रिश्ते मजबूत करने की नई पहल की. बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी आस्था के कुछ केंद्रों पर भी पहुंचे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा मतुआ समाज के मंदिर की हो रही है. क्योंकि इस मंदिर में पीएम मोदी की पूजा का सीधा कनेक्शन पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से है. पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे का सबसे अहम हिस्सा उनका मतुआ समुदाय के मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करना रहा. मतुआ समुदाय के लिए इस मंदिर का खास महत्व है और बंगाल के चुनाव में भी मतुआ मतदाताओं का बेहद अहम योगदान होने जा रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी की इस पूजा को लेकर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

West Bengal CM Mamata Banerjee hit out at PM Modi, who is on an official visit to Bangladesh, saying his trip to the neighbouring country is a violation of the election Model Code of Conduct. Is BJP trying to catch Matua vote bank via PM Modi's Bangladesh visit? Why PM Modi’s Bangladesh visit is linked to Bengal Assembly polls? Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement