तीसरे चरण का चुनाव आज संपन्न हुआ, 31 सीटों पर जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया. हावड़ा हुगली और दक्षिण 24 परगना का ताज किसके सर पर सजेगा ये तो 2 मई को मालूम चलेगा मगर बंगाल का चुनावी रण पहले से ज्यादा धारदार हो चला है. ममता बनर्जी ने मुस्लिम ध्रुवीकरण वाला बयान दिया तो आज पीएम मोदी ने अपने अंदाज में ममता बनर्जी पर पलटवार किया. दोनों ओर से जमकर जुबानी तीर चले. जमकर हुआ घमासान, जमकर हुआ मतदान और जमकर हुआ हिंदू मुसलमान. वहीं दीदी ओ दीदी पश्चिम बंगाल की सियासत में अब मोदी के इस अंदाज की गूंज सुनाई दे रही हैं. मोदी की रैलियों में दीदी की हुंकार के साथ ही तालियां बजने लगती हैं तो वहीं दीदी को पीएम का ये अंदाज अटकने लगा है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Ahead of the 4th phase of polling in Bengal, a political slugfest has erupted between TMC and BJP over PM Modi's Didi-o-Didi remarks during rallies. TMC accused the PM of showing disrespect to Mamata Banerjee by way of his mocking tone of addressing her at the election rallies. PM Modi added one more word and said 'Adarniya Didi'. Now once again Mamata Banerjee showed her anger over PM Modi's latest jibe. Watch this episode of Shankhnad.