दूसरे चरण में बंपर मतदान हुआ लेकिन इस बीच बवाल और उपद्रव की तस्वीरें भी आईं. शुभेंदु अधिकारी के गाड़ी पर हमला होने की भी खबर है. इस दौरान पोलिंग बूथ 7 पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी हुई. ममता बनर्जी तो बूथ के बाहर ही धरने पर बैठ गई . टीएमसी की ओर से महिलाओं को मोर्चा संभालते हुए देखा गया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर वोटरों को धमकाने का भी आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
Bumper voting took place in the second phase of the election in Bengal. Pictures of chaos also came out during the polling. Suvendu Adhikari accused TMC workers of an attack on his car. Apart from that Mamata Banerjee accused BJP of threatening voters. Watch the video.