scorecardresearch
 
Advertisement

पहले चरण के वोटिंग में 72 घंटे से भी कम वक्त, BJP और TMC ने झोंकी पूरी ताकत, शंखनाद

पहले चरण के वोटिंग में 72 घंटे से भी कम वक्त, BJP और TMC ने झोंकी पूरी ताकत, शंखनाद

पश्चिम बंगाल में कल से पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. 27 मार्च को बंगाल जंगलमहल की 30 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. एक ओर मोदी के ताबड़तोड़ वार तो दूसरी ओर ममता बनर्जी का पलटवार. पहले चरण के चुनाव को लिए बीजेपी और टीएमसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंचों से भारी भीड़ के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बार पीएम मोदी ने घर सरकारी राशन की स्कीम पर हमला किया तो बांकुरा में ममता बनर्जी बीजेपी पर पलटवार करने से नहीं चूकी. देखें शंखनाद.

The election campaign for the first phase is ending on Thursday. The fate of the candidates is to be decided in the 30 seats of Bengal. On one hand, PM Modi targets TMC government policies on the other hand Mamata Banerjee's counterattack on allegation of Prime Minister. Watch Shankhnad.

Advertisement
Advertisement