scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से बेपरवाह राजनेता, Bengal में रैलियों में उड़ रही हैं धज्जियां, देखें शंखनाद

Corona से बेपरवाह राजनेता, Bengal में रैलियों में उड़ रही हैं धज्जियां, देखें शंखनाद

कोरोना से सावधानी बरती तो ज़िंदगी भी रहेगी और नेता चुनाव भी सही-सलामत रहकर लड़ सकेंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल में हो रही धुआंधार रैलियों में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. सब नियम भी तोड़ रहे हैं और एक दूसरे पर नियम तोड़ने का आरोप भी लगा रहे हैं. इन बिगड़े हुए हालातों में एक बुरी खबर ये आई कि बंगाल में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के एक उम्मीदवार की कोरोना से मौत हो गई. लिहाजा कलकत्ता हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. सख्त हिदायत के बाद अब चुनाव आयोग ने कल कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. देखें वीडियो

India witnessed over two lakh corona cases in the last 24 hour. But politicians are not following corona guidelines in election rallies in Bengal. In these worsening circumstances, a congress candidate died from corona in Kolkata. Calcutta High Court also instructs Election Commission to make sure that corona guideline should be followed during the election campaign. Watch video.

Advertisement
Advertisement