आज शंखनाद में बात उस हिंसा की नीति के खिलाफ जो बंगाल की राजनीति में रच बस गई है. आज उस दस्तूर के खिलाफ बात करेंगे जिसमें सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए लहू का रास्ता अपनाया जा रहा है. ममता बनर्जी अस्पताल में हैं, उनके पैर में चोट आई है. सवाल है कि बंगाल का ये कैसा चोट चरित्र है? चुनावी संग्राम के बीच कल नंदीग्राम से जो तस्वीरें आईं उसके बाद बंगाल का सियासी ताप सातवें आसमान पर पहुंच गया. आरोप-प्रत्यारोप के बीच सबसे बड़ा सवाल उठा कि आखिर दीदी को लगी चोट सियासी साजिश का हिस्सा है .,या फिर हादसा? देखें बंगाल के चोट चरित्र पर ये खास कार्यक्रम.