बंगाल की राजनीति नंदीग्राम सबसे बड़ी समरभूमि है. इस चुनावी समर में नंदीग्राम का माहौल गर्म हो गया है. बंगाल की सियासत में श्री राम की एंट्री हो गई है. बंगाल की राजनीति में राम के नाम का शंखनाद हुआ तो संग्राम मच गया. बीजेपी ने ममता के सामने जय श्रीराम का नारा लगाया तो ममता ने गुस्सा दिखाया. मगर ये गुस्सा चुनावी राजनीति में भूचाल बन गया. अब बंगाल में जयश्री राम, संग्राम ही संग्राम है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.