उत्तर प्रदेश के चुनावी रण को जीतने के लिए अब कसमें उठाई जा रही हैं, सौंगध ली जा रही है, ऐसी ही एक सौगंध ली है अखिलेश यादव ने. उन्होंने अन्न संकल्प लिया है, अखिलेश का ये अन्न संकल्प किसानों के इर्द-गिर्द घूम रहा है. अन्न संकल्प के सहारे वो यूपी में किसानों को साधने में लगे हैं, उनका संकल्प पूरा होगा या नहीं ये तो दस मार्च को मालूम चलेगा मगर अखिलेश के हर वार पर बीजेपी की ओर से करारा प्रहार किया जा रहा है. आज शंखनाद में बात किसानों के इर्द-गिर्द हो रही राजनीति की.
In this episode of Shankhnad, we will talk about the politics revolving around farmers. Today, Akhilesh Yadav has announced that all farmers will be given free electricity and interest-free loans for irrigation. Watch the video for more information.