जब अपने हो जाएं खफा... ये सवाल यूपी में एक विधेयक अटकने के बाद खड़ा हो रहा है. जिस नजूल की जमीन विधेयक को विधानसभा में पास कर दिया गया था. उसे 24 घंटे के अंदर विधान परिषद में पास होने में क्या परेशानी हुई. आखिर ऐसा क्या हुआ कि योगी सरकार को अपने ही बिल को विधानपरिषद में रोकना पड़ा. आखिर क्यों सहयोगी इस बिल से खुश नहीं थे. देखें शंखनाद.