बंगाल में मुस्लिम मतदाता किसका बनेगा भाग्यविधाता. ये सवाल इसलिए क्योंकि फुरफुरा के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी आज से बंगाल के रण में खुलकर उतर गए हैं, उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. उनकी पार्टी का नाम है इंडियन सेक्यूलर फ्रंट. अब्बास सिद्दीकी जिस फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा हैं, उसका प्रभाव बंगाल की करीब सौ सीटों पर है. देखें शंखनाद और समझें की आखिर बंगाल के भूगोल में मुस्लिमों का क्या है रोल.