तीसरे चरण के प्रचार का चुनावी शोर समाप्त हो गया, तीन जिलों की इन 31 सीटों पर मतदान का मतलब यूं समझिए कि अब तक हिंदुत्व की धुरी पर घूम रहा चुनाव अब मुस्लिमों पर आकर ठहर गया है. चंडीपाठ करने वाली ममता दीदी अपील कर रही हैं कि मुस्लिम मतदाता अपना वोट न बांटे, तो बीजेपी ममता बनर्जी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाकर लीड लेने की कोशिश में है. 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है, मगर इस मतदान से पहले सियासी तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. पीएम मोदी जिस अंदाज में दीदी ओ दी कहकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हैं, वो इस बार टीएमसी को चुभ गया है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी न सिर्फ चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ रहे हैं, बल्कि वो ममता का अपमान कर रहे हैं. ये सिर्फ ममता का अपमान नहीं बल्कि बंगाल की महिलाओं का अपमान है. अब इस मुद्दे पर भी बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं. देखें शंखनाद.
The third phase of the West Bengal assembly election 2021 is revolving around the Muslim vote bank. Now Hindutva politics has been set aside by TMC and focusing on Muslim Vote bank. During her campaigns, Mamata Banerjee is now appealing that Muslim voters should not divide their vote. On the other hand, BJP is alleging TMC that Mamata Banerjee is doing Muslim appeasement. Now the big question is why the Bengal elections took a communal turn, Watch this episode of Shanknad.