scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: UP चुनाव में महकेगा 'समाजवादी इत्र', Akhilesh ने पेश किया 'सियासी' परफ्यूम

शंखनाद: UP चुनाव में महकेगा 'समाजवादी इत्र', Akhilesh ने पेश किया 'सियासी' परफ्यूम

उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में समाजवादी इत्र घुल गया. सत्ता में आने पर साइकिल देने वाले, स्कूटी देने वाले, लैपटॉप देने वाले, किसान निधि देने वाले तो कई देखें, अबकी बार, इत्र बंटेगा. वो भी समाजवादी इत्र. आज अखिलेश यादव ने बाकायदा इस इत्र को यूपी की जनता के सामने पेश कर दिया. अखिलेश का मकसद यही है कि इत्र के सहारे सत्ता की महक तक पहुंच जाया जाए, लेकिन बीजेपी कह रही है कि हुजूर इस कदर भी न 'इत्र'रा के चलिए. राजनीति की समाजवादी रीत को इस बार अखिलेश और ज्यादा महकाने निकले हैं. समाजवादी इत्र के साथ चुनावी मैदान में अखिलेश आ रहे हैं. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

For the upcoming Uttar Pradesh Assembly elections, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has come up with a rather interesting idea to attract voters. Akhilesh Yadav has launched a perfume, branded as 'Samajwadi Attar'. Bottled in red and green glass, the perfume has been made from 22 natural scents. Will Akhilesh Yadav be able to attract voters in UP Polls with Samajwadi Attar? Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement