यासिन मलिक को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी. टेरर फंडिंग केस में अदालत ने यासिन मलिक को दो मामलो में उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ में दस लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. यासीन मलिक को सजा सुनाए जाए के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी की तस्वीरें सामने आई तो कोर्ट के बाहर जश्न की तस्वीरें भी सामने आईं. इस पर देखें शंखनाद.
A special NIA court in Delhi sentenced Kashmiri separatist leader Yasin Malik to life in jail in a terror funding case on Wednesday. The court awarded two life sentences to Yasin Malik even as the National Investigation Agency (NIA) had sought a death sentence against him.