मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान. तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने ओवर टेकिंग के वक्त एक कार को अपनी चपेट में लिया, कार को रौंदता हुआ कंटेनर कार के ऊपर चढ़ गया और बाद में पलट गया. खंडाला घाट के पास हुए इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर ड्राइवर गंभीर रूप से है घायल. दरभंगा ब्लास्ट में गिरफ्तार 2 और आरोपियों की पटना कोर्ट में हुई पेशी. दरभंगा ब्लास्ट में अब तक 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी. उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने छोड़ा मुख्यमंत्री पद, देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा. नए मुख्यमंत्री पर मंथन के लिए आज देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक, सभी विधायकों को मौजूद रहने का निर्देश. देखें शतक आजतक.
Three members of a family died in a three-vehicle pile-up on Mumbai-Pune Expressway on Thursday evening. The accident took place at Borghat in Raigad district. All three members of the family died on the spot. Watch video to know more.