मोरबी हादसे में अब तक 4 आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है जबकि 5 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं. पुलिस ने आरोपियों की 4 दिन की रिमांड की मांग की है. पुलिस और जांच एजेंसियां 8 मुद्दों की जांच पड़ताल करेंगी. हादसे को लेकर सरकारी वकील ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. देखें शतक आजतक.
So far 4 accused have been taken into police custody in the Morbi accident while 5 accused are in jail. The police have demanded 4-day remand of the accused. Police will investigate 8 issues of this accident. Watch Shatak Aaj Tak.