scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai से Goa पहुंचे Cordelia Cruise पर 66 यात्री पाए गए Corona पॉजिटिव, देखें शतक

Mumbai से Goa पहुंचे Cordelia Cruise पर 66 यात्री पाए गए Corona पॉजिटिव, देखें शतक

मुंबई से गोवा पहुंचे कॉर्डेलिया क्रूज पर कोरोना विस्फोट हुआ है, क्रूज में मौजूद 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी क्रूज पर 2000 यात्री मौजूद हैं. कोरोना पीड़ितों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद गोवा सरकार ने क्रूज के लोगों को गोवा में उतरने की मंजूरी नहीं दी और उसे वापस मुंबई भेज दिया. इस पर लोगों में नाराजगी साफ दिखी. क्रूज के एक स्टॉफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी 2 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था. 66 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बावजूद इसे रवाना किया गया था. मुंबई में बीएमसी की तैयारी है, क्रूज के मुंबई पहुंचने पर सभी 2 हजार लोगों का फिर से कोरोना टेस्ट होगा, रिपोर्ट के बाद जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. देखें शतक आजतक.

Cordelia's cruise that reached Goa from Mumbai, has been attacked by Corona. 66 passengers have been tested corona positive and 2000 passengers are present on the cruise. The Goa government did not allow the crew of the cruise to enter Goa and sent them back to Mumbai. After the cruise reaches Mumbai, all 2 thousand people will be tested again for corona. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement