scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Afghanistan में और बढ़ा सस्पेंस, अब कल होगा Taliban सरकार का गठन

शतक: Afghanistan में और बढ़ा सस्पेंस, अब कल होगा Taliban सरकार का गठन

अफगानिस्तान में अब तालिबान सरकार का गठन कल होगा. 24 घंटे के लिए पूरी तस्वीर को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार गठन का ऐलान कल किया जाएगा. तालिबान की तरफ से काफी दिनों से राजधानी काबुल में नई सरकार के गठन की तैयारियां की जा रही हैं. काबुल के राष्ट्रपति पैलेस को सजाया जा रहा है. नए झंडे तैयार हो रहे हैं और हाल ही में इससे जुड़ा वीडियो भी रिलीज़ किया गया था. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद आज शुक्रवार को सरकार के गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है. देखिए शतक आजतक.

The formation of a new Afghan government by the Taliban, which was to be announced on Friday, has now been delayed by a day, according to the spokesman of the insurgents, Zabiullah Mujahid. Sources said that Chairman of Taliban’s Political Office, Doha, Qatar Mulla Abdul Ghani Baradar is likely to be the head of the Taliban Government. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement