अमेरिका के जाने के बाद काबुल की पहली सुबह की तस्वीरे, गृह मंत्रालय में दिखा सन्नाटा. काबुल से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबानियों ने एयरपोर्ट पर खड़े तमाम विमानों पर किया कब्जा. तालिबानियों ने तमाम टैंकों पर पर भी किया कब्जा, टैंकों के आगे खड़े होकर शूट किया वीडियो. काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हैंगर में घुसे तालिबानी, चिनूक हेलीकॉप्टर की पड़ताल की. अफगानिस्तान में कांधार से आया हैरान करने वाला वीडियो, हेलीकॉप्टर से लटकता दिखा शख्स. तय वक्त से 24 घंटे पहले ही अमेरिका ने खाली किया अफगानिस्तान, पेंटागन के मुताबिक अमेरिका का आखिरी विमान अफगानिस्तान से रवाना. देखें शतक आजतक.
Taliban fighters enter a hangar of the US troops after their exit. The Taliban examine Chinook helicopters left by the American soldiers during their hasty retreat from the Afghanistan soil. Watch top headlines.