scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh नहीं लगवाएंगे Vaccine, UP में मकर संक्रांति से शुरू होगा कोरोना Vaccination, देखें शतक

Akhilesh नहीं लगवाएंगे Vaccine, UP में मकर संक्रांति से शुरू होगा कोरोना Vaccination, देखें शतक

वैक्सीन की दस्तक देश में हो उससे पहले ही सियासत शुरू हो गई है. देश भर में वैक्सीन के ट्रायल रन के साथ अब सियासी बयानबाजी की शुरुआत हो चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगाऊंगा. अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में वैक्सीन की जरूरत ही क्या है, ताली थाली बजाकर कोरोना भगाइए. अखिलेश ने कोरोना महामारी पर भी कसा तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ विपक्ष के लिए सरकार ने बना रखा है कोरोना. वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड का टीका लगने की तारीख के संकेत सामने आए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि मकर संक्राति के आस पास कोविड का टीका लगना शुरु हो सकता है. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Samajwadi Party president Akhilesh Yadav has triggered a controversy over Covid-19 vaccination saying he will not take the vaccine shot because he cannot trust the "BJP's vaccine". Watch video.

Advertisement
Advertisement