केंद्र से टकराव के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दांव चलते हुए अलपन बंदोपाध्याय को अपना मुख्य सलाहकार बना दिया. इसी बीच हरिकृष्ण द्विवेदी नए मुख्य सचिव बनाए गए है. कल अलपन बंदोपाध्याय बंगाल सीएम के मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार हिटलर और स्टालिन की तरह व्यवहार कर रही है. बंगाल के मुख्य सचिव से रिटायर होन के बाद भी अलपन पर कार्रवाई हो सकती है. सूत्रों के मानें तो केंद्र सरकार अलपन पर कारर्वाई के मूड में हैं. देखिए शतक आजतक.
Amid the ongoing tussle over the extension of Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay's tenure, the Centre on Monday appointed 1988 IAS batch officer Hari Krishna Dwivedi as the new chief secretary to Bengal CM Mamata Banerjee. Watch this episode of Shatak Aajtak.