जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर हाईलेवल मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक निर्देश दिए हैं. शाह ने आतंकवाद का खात्मा करने के लिए अंतिम वार करने के लिए कहा. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ करीब चार घंटे तक बैठक की, इस दौरान सुरक्षा से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे. श्रीनगर में गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर की शांति में कोई खलल नहीं डाल सकता है. शाह ने कहा कि कश्मीर के युवा आज विकास की बात कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.
Union Home Minister Amit Shah on Saturday chaired a meeting of security and intelligence chiefs. Shah told security and intelligence forces that there was no room for laxity in anti-terror operations. He directed forces to make concerted efforts to wipe out terror from the valley. Watch this episode of Shatak Aajtak.