scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह की कानपुर रैली में भारी भीड़, दो किलोमीटर तक नजर आया लोगों का हुजूम

अमित शाह की कानपुर रैली में भारी भीड़, दो किलोमीटर तक नजर आया लोगों का हुजूम

यूपी में तीसरे चरण के रण के लिए सियासी उबाल तेज हो गया है. आज कानपुर में अमित शाह का रोड शो हुआ. अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के गढ़ में घुसकर दम दिखाया. कानपुर में अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, करीब दो किलोमीटर तक लोगों का हुजूम नजर आया. रोड शो के दौरान महिलाओं ने बरसाए फूल. अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए बोला कि बुआ भतीजे ने 15 साल राज किया, गरीबों के लिये काम करने की जगह अपनी तिजोरी भरी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Union Minister Amit Shah on Tuesday held a roadshow in Kanpur. Amit Shah's roadshow witnessed a massive crowd. During the rally, Amit Shah launched a scathing attack on BSP and SP. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement