महाराष्ट्र के अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के केस में बड़ा खुलासा, नूपुर के समर्थन में पोस्ट की वजह से ही हुई हत्या. आजतक को मिली कोल्हे की पोस्ट, जिसे ब्लैक फ्रीडम ग्रुप पर किया गया था साझा. इसी पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर यूसुफ खान ने इसे दूसरे ग्रुप और पर्सनल वॉट्सएप पर डाला था, इसी के बाद रची हत्या की साजिश. आरोपी यूसुफ खान ने डॉक्टर यूसुफ सर के नाम से कोल्हे की पोस्ट को साझा किया था, जो आतिब, शोएब और इरफान शेख तक पहुंची. बाद में इरफान ने हत्या की साजिश रची. देखें शतक आजतक.
A police official told chemist Umesh Prahladrao Kolhe had allegedly shared a post on some WhatsApp groups in support of Nupur Sharma for her comments against Prophet Mohammad. Watch video to know more.