scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर अनन्या पांडे, आज 4 घंटे हुई पूछताछ

शतक: ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर अनन्या पांडे, आज 4 घंटे हुई पूछताछ

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में लगातार दूसरे दिन हिन्दी फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे से पूछताछ हुई. स्वापक नियंत्रण ब्युरो ने करीब 4 घंटे तक अनन्या से पूछताछ की. एनसीबी ने अनन्या से आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट पर जवाब मांगा है. सोमवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है. एनसीबी दफ्तर पहुंचे शाहरुख खान के बॉडीगार्ड. अधिकारियों को कुछ दस्तावेज सौंपने के बाद वापस लौटे. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगाया धमकी भरे फोन कॉल्स का आरोप, कहा- समीर वानखेड़े को टारगेट नहीं करने की दी गई चेतावनी. शनिवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा. गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर जा रहे हैं अमित शाह, तीन दिनों तक बैठकों और कार्यक्रमों का दौर. देखें शतक आज तक में देश-दुनिया की प्रमुख खबरें.

Hindi films actor Ananya Panday was grilled by the investigating agency NCB for the 2nd day today for her alleged drug link to Aryan Khan. The NCB claims it has 3 WhatsApp chats of Ananya and Aryan where the two are talking about Ganja. Ananya has told the drug probe agency that she has never done drugs and that the chats about arranging ganja for Aryan were a joke. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement