scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी पर हमले को लेकर लोकसभा में बयान देंगे शाह, देखें शतक आजतक

ओवैसी पर हमले को लेकर लोकसभा में बयान देंगे शाह, देखें शतक आजतक

असदुद्दीन ओवैसी ने संसद को हमले की जानकारी दी और सरकार को नफरत खत्म करने की नसीहत दी. उन्होंने पूछा कि क्यों उनपर हमला करने वाले आरोपियों पर UAPA नहीं लगाया गया. असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर सोमवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह बयान देंगे. इस बात की जानकारी संसद में पीय़ूष गोयल ने दी. असदुद्दीन ओवैसी को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की बात कही. लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना करते हुए कहा कि गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर बुलेट प्रूफ गाड़ी मागूंगा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

Union Minister Amit Shah is scheduled to give a detailed reply in Loksabha on Monday, on the incident of firing on AIMIM MP Asaduddin Owaisi’s car in Uttar Pradesh. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement