scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Ashok Gehlot मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, Sachin Pilot कैंप से बने 5 मंत्री

शतक: Ashok Gehlot मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, Sachin Pilot कैंप से बने 5 मंत्री

राजस्थान में अशोक गहलोत की कैबिनेट का विस्तामर हो गया है. मंत्रिमंडल विस्ताार में 11 कैबिनेट मंत्री बने हैं. वहीं 4 राज्य मंत्री बने हैं. इस मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के मंत्रियों के कोटे का भी ध्यालन रखा गया. मंत्री पद के लिए 3 महिला विधायकों ने भी शपथ ली है, इनमें ममता भूपेश, शकुंतला रावत और जाहिदा खान के नाम शामिल हैं. मंत्रीमंडल पुनर्गठन में गहलोत और पायलट खेमे को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है. 4 दलित विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सचिन पायलट कैंप से 5 मंत्री बनाए गए हैं, इनमें से तीन को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

Chief Minister Ashok Gehlot inducted 15 ministers into his government on Sunday as Rajasthan saw a major Cabinet reshuffle. 11 cabinet and four ministers of state took oath at the ceremony held at Raj Bhawan. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement