scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ते Corona पर गहलोत सरकार का निर्देश - बिना Vaccine वालों पर लगेगी पाबंदी, देखें शतक

बढ़ते Corona पर गहलोत सरकार का निर्देश - बिना Vaccine वालों पर लगेगी पाबंदी, देखें शतक

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 553 नए केस सामने आये हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस बढ़े, 9170 नए कोरोना केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर रहा, 4512 नए कोरोना मामले सामने आए. कोरोना के बढ़ते केस पर गहलोत सरकार निर्देश जारी किया है कि एक फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी. बिहार में भी कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है, 1 दिन में 281 लोग संक्रमित हुए. बॉलीवुड एक्टर मृणाल ठाकुर भी करोना पॉजिटिव. आज यूपी के खिलाड़ियों को पीएम मोदी बड़ी सौगात देंगे, मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. देखें शतक आजतक.

In the last 24 hours, 27 thousand 553 new cases of corona have been reported in the country. In view of the increasing case of Corona, the Gehlot government has issued instructions that from February 1, those without vaccines will not be allowed to leave their house. Bollywood actress Mrinal Thakur is also corona positive. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement