scorecardresearch
 
Advertisement

Assam चुनाव के दोनों चरणों में BJP अन्य पार्टियों से आगे, बोले Narendra Singh Tomar: शतक

Assam चुनाव के दोनों चरणों में BJP अन्य पार्टियों से आगे, बोले Narendra Singh Tomar: शतक

असम विधानसभा के दो चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का भी आज अंतिम दिन है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है कि में अब तक दोनों चरणों में बीजेपी आगे है. साथ ही तीसरे चरण को लेकर भी जनता में बीजेपी को लेकर खासा उत्साह है. इसके तोमक ने कहा कि असम में सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं लिहाजा मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की चर्चा की जरूरत नहीं. देखें वीडियो.

The third phase for the election campaign to end today. Union Minister Narendra Singh Tomar has given a statement that till now the BJP is way ahead in both phases against the opposition. Tomar also said that Sarbananda Sonowal is the Chief Minister in Assam, so there is no need to discuss the candidature for the post of Chief Minister. Watch video

Advertisement
Advertisement