देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात कुछ डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है. दिल्ली के गौतम नगर इलाके में जब कुछ डॉक्टर पराठे खाने गए थे, तब वहां दुकानदार के साथ कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, हालांकि अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और झगड़े की मुख्य वजह जानने की कोशिश में जुटी है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ये डॉक्टर पराठे की दुकान पर गए थे. डॉक्टर नशे में भी थे, ऐसे में कुछ लोगों के साथ इनका झगड़ा हुआ था. सूत्रों का ये भी कहना है कि डॉक्टरों का ये झगड़ा पराठे वाली दुकान के मालिक से ही हुआ था. देखें शतक आजतक.
Two Delhi-based doctors were allegedly attacked by locals in Gautam Nagar after a heated argument over the spread of COVID-19 in the district, Delhi Police said on Wednesday. This incident took place on the eve of Doctor’s Day, which is being celebrated in the country on Thursday. On Wednesday, a few doctors went to the shop of Paranthe Walla in Gautam Nagar and allegedly consumed alcohol in the shop. Watch top headlines.