पश्चिम बंगाल में पहले चरण के 30 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिली. करीब इन सीटों पर 80 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. बांग्लादेश में पीएम मोदी के भाषण पर ममता बनर्जी ने हमला बोला और पीएम के दौरे पर आचार संहिता का उल्लंघन बता दिया. वहीं शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमले के बाद चुनाव आयोग से टीएमसी सांसदों के दल ने मुलाकात की. नदींग्राम में बीजेपी नेता प्रलय पाल ने सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने खुद फोन करके नंदीग्राम से जीतने के लिए मदद मांगी है. ममता के बीजेपी नेता को फोन करने पर विवाद बढ़ गया और कहा कि वे मेरे कार्यकर्ताओं को फोन कर रही हैं. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
Polling for the Phase 1 of West Bengal assembly election has concluded. As per the EC data, 79.79 per cent voter turnout has been recorded in West Bengal and 72.30 per cent in Assam. Meanwhile, an audio clip released by BJP claiming to be of Mamata Banerjee seeking help from a BJP leader for Nandigram has triggered an audio war in poll-bound Bengal. The Mamata led-TMC has also now released a counter audiotape of a conversation between two leaders of the saffron party. Watch this episode of Shatak Aajtak.