scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: अयोध्या मामले के हिंदू पक्षकारों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

शतक आजतक: अयोध्या मामले के हिंदू पक्षकारों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

अयोध्या मामले के हिंदू पक्षकारों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि बिना चीफ जस्टिस वाली खंडपीठ से सुनवाई की जाए. वहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार भी मामले की सुनवाई जल्द चाहते हैं. वहीं, राममंदिर पर केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला का दावा है कि आज नहीं तो दो महीने बाद ही सही लेकिन मंदिर बनेगा ही.

Ayodhya dispute litigants demand special bench instead of Supreme Court. In other hand, earlier two Muslim petitioners have signed a letter supporting the Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankar's initiative for an out of court settlement.

Advertisement
Advertisement