अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस और साधु-संत लगातार सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. ऐसे में योगी सरकार ने दिवाली अयोध्या में सरयू के किनारे भगवान राम की 151 मीटर ऊंची तांबे की प्रतिमा बनाने जा रही है, लेकिन साधु-संत राम मंदिर निर्माण से कम पर राजी नहीं हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से 3 हजार साधु- संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जमा हुए हैं. इसी के साथ देखें अन्य खबरें.
The Supreme Court’s decision to postpone till January the issue of fixing a bench to hear the title suits in the Ramjanmabhoomi Babri Masjid case has resulted in a demand from the Sangh Parivar that an ordinance for the construction of a Ram Temple is brought in by the Union government. Working president of the Vishwa Hindu Parishad Alok Kumar said, The VHP is for a law to build a Ram temple in Ayodhya, and we cannot wait eternally for judgment of the court.