अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. उससे पहले भगवान राम की तीन में एक मूर्ति का चयन किया गया है. देश के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान, राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'X' पर इसकी जानकारी दी है.केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'X' कर लिखा, "जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है.
Lord Ram's idol finalized for installation in Ayodhya temple. Famous Sculptor Arun Yogiraj's name is finalised, the information has been given by minister Prahlad Joshi on twitter. Meanwhile, Arun has not received any information in regards to this yet. Watch Shatak.