पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर कृष्ण कल्याणी ने कहा कि गुरुवार को पार्टी की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनपर पार्टी की विचारधारा और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी के खिलाफ बोलने का आरोप है. बीजेपी विधायक ने सांसद पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों एक पार्टी में काम नहीं कर सकते. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.
BJP MLA Krishna Kalyani announced his resignation from the party a day after he was sent a showcause notice by the BJP for speaking against the party's Raiganj MP.Krishna Kalyani had accused Debasree Chaudhuri of trying to hatch a conspiracy against him. Watch the video to keep a tab on other important news.