scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi दौरे पर Mamata Banerjee, कल Sonia Gandhi से करेंगी मुलाकात, देखें शतक

Delhi दौरे पर Mamata Banerjee, कल Sonia Gandhi से करेंगी मुलाकात, देखें शतक

ममता बनर्जी इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. वह कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. इस दौरान वह 2024 की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगी. उधर जासूसी कांड और खेती कानूनों को लेकर संसद में बवाल जारी रहा. इस दौरान कुल नौ बार लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जासूसी कांड और खेती कानूनों के खिलाफ राज्यसभा में TMC का बवाल. इन सबके बीच विपक्षी सांसद सदन के वेल में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. इन सबके अलावानमंत्री अमित शाह के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is on a Delhi visit. She is going to meet Sonia Gandhi on Wednesday and will discuss the strategy for the 2024 polls. Apart from that, the proceedings of the Lok Sabha had to be adjourned nine times after the ruckus created over the Pegasus spyware controversy. Watch video.

Advertisement
Advertisement