पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रोकी तो कार्यकर्ताओं ने बैरिकेंडिंग ही तोड़ दी. पुलिस ने इसके बाद लाठीचार्ज किया. बवाल बढ़ने के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धरने पर बैठ गए. वहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू दिखाया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की. वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया गया है, साथ इस इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है. वहीं राहुल गांधी के बयान पर सियासत जारी है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
The BJP accused West Bengal Police of stopping its 'Poriborton Yatra' at Kapa More in North 24 Parganas. Kailash Vijayvargiya, the party's West Bengal in-charge joined BJP workers in staging a dharna to protest the police action. Watch video to know more.